जनवरी में हमारी सिल्वर जुबली में उत्सव भवन के हॉल में रंगारंग कार्यक्रम चल रहे थे और छ्त पर खाने की व्यवस्था थी। छ्त पर ही मेरे घरेलू स्पीकर पर कुछ गाने बज रहे थे। बाद के दिनों में मेरे कान तरस गये यह सुनने के लिए कि कोई एक तो कहे कि यार, प्रोग्राम में छत पर जो गाने बज रहे थे, वे लाजवाब थे! यानि किसी का ध्यान इन गानों की तरफ नहीं गया (लगता है, रसोईए "नन्दकिशोर" ने कुछ ज्यादा ही स्वादिष्ट व्यंजन बना दिये थे- हालाँकि व्यंजनों की तारीफ बाद में सुनने मिली भी थी), जबकि हमने बड़े पापड़ बेल कर किसी तरह से नेट से इन गानों को डाउनलोड किया था। उसके पहले बाकायदे सूची बनायी थी कि वे कौन-से रोमाण्टिक गाने हो सकते हैं, जो हम-जैसे पचास+ वालों को अपनी सिल्वर जुबली में बजाने चाहिए।
कल गानों पर कुछ बातचीत के दौरान हमने
दो दोस्तों के बीच यह सवाल उठा ही दिया कि तुमलोगों ने उस शाम गाने सुने थे या
नहीं। पता चला, उनका ध्यान ही नहीं गया था। खैर, अब हम सोच रहे हैं कि वैसे नहीं, तो
ऐसे ही लोग इन गानों को सुने। ...तो 25 सुरीले रोमाण्टिक गानों के संग्रह
"मेलोडी 25" का लिंक है- यहाँ। बेशक, इन्हें डाउनलोड भी किया जा सकता है।
(जिसे 'डिस्क्लेमर' कहा जाता है, वह: ये गाने सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए हैं, जिनकी उम्र पचास साल से अधिक है- नौजवानों के पल्ले शायद न ही पड़े।)
***
गाने कुछ ज्यादा डाउनलोड हो गये थे, तो
तेज रफ्तार धुन वाले 25 गानों का हमने अलग संग्रह बनाया था- "बीट 25"। उसका
लिंक है- यहाँ।
ये गाने वहाँ नहीं बजे थे। दरअसल गोलगप्पे और टिक्की चाट वाले "मोछू" अपने युवा बेटे के साथ छत पर ही चले गये स्टॉल लेकर। अगर वे नीचे वाली जगह पर रहते, तो वहाँ ये गाने बजते- ऐसा हमने सोच रखा था।
***
लगे हाथ, "Fitness@उत्सव" की धुनों के संग्रह को भी साझा कर ही दें। इसमें शुरू में 15 मिनट की जो धुन है, उस पर ऐरोबिक्स किया जा सकता है। इसके बाद 6-6 मिनट की दो धुनें हैं, जिनपर कुल बारह मिनट फ्रीहैण्ड एक्सरसाईज की जा सकती है। इसके बाद 4 मिनट की जो धुन है, वह रिलैक्सेशन एक्सरसाईज के लिए उपयुक्त है। अन्त में, योगासन, प्राणायाम और ध्यान के लिए उपयुक्त कुछ धुनें हैं, जिनका कुल समय 15 मिनट से ज्यादा है- शायद 20 मिनट हो। उसका लिंक- यहाँ।
आजकल इन्हीं धुनों पर हमलोग सुबह ऐरोबिक्स, एक्सरसाईज और योगासन करते हैं।
***