वर्षों पहले एक अँग्रेजी अखबार में एक विज्ञापन देखा था, जिसमें एक बड़ा-सा चित्र भी छपा था. पहली बार चित्र को देखकर मैं चौंक गया था. बाद में समझा- यह एक खूबसूरत मजाक है...
आप भी इस चित्र का आनन्द लीजिये और पहचानिये कि ताजमहल के सामने देश-विदेश के अलग-अलग कालखण्डों के कौन-कौन से प्रसिद्ध व्यक्ति एक साथ फोटो खिंचवा रहे हैं...
शायद इसी विधा को "Morphing" कहते हैं.
(विज्ञापन किसका था ध्यान नहीं, हाँ, "Say Cheej... Any Cheej"-जैसा कुछ लिखा था उसमें.)
(मोबाइल से फोटो खींचते वक्त गलती यह हुई कि मैं 'टॉक शीट' का आवरण हटाना भूल गया था.)