जगप्रभा

जगप्रभा
मेरे द्वारा अनूदित/स्वरचित पुस्तकों की मेरी वेबसाइट

रविवार, 29 अप्रैल 2012

"मॉर्फिंग" का एक शानदार नमूना...


वर्षों पहले एक अँग्रेजी अखबार में एक विज्ञापन देखा था, जिसमें एक बड़ा-सा चित्र भी छपा था. पहली बार चित्र को देखकर मैं चौंक गया था. बाद में समझा- यह एक खूबसूरत मजाक है... 
आप भी इस चित्र का आनन्द लीजिये और पहचानिये कि ताजमहल के सामने देश-विदेश के अलग-अलग कालखण्डों के कौन-कौन से प्रसिद्ध व्यक्ति एक साथ फोटो खिंचवा रहे हैं...
शायद इसी विधा को "Morphing" कहते हैं.  
(विज्ञापन किसका था ध्यान नहीं, हाँ, "Say Cheej... Any Cheej"-जैसा कुछ लिखा था उसमें.) 
(मोबाइल से फोटो खींचते वक्त गलती यह हुई कि मैं 'टॉक शीट' का आवरण हटाना भूल गया था.) 

2 टिप्‍पणियां:

  1. वाह कमाल की फोटो है ... खूब नज़र पड़ी आपकी इस पर !

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. बताना भूल गया था... इस फोटो को काटकर टॉकशीट में लपेटकर मैंने सहेज कर रख लिया था... कभी मन हुआ, तो फ्रेम करवा लूँगा.. जो भी देखेगा, एकबारगी चौंकेगा जरुर!

      हटाएं