अभी सुबह के सवा पाँच बज रहे हैं, पानी बरस रहा है- मूसलाधार तो
नहीं कह सकते, मगर अच्छी-खासी बारिश है। साथ में बरसाती हवायें भी चल रही हैं। तापमान गिरा हुआ है। ऐसा
परसों दोपहर बाद से चल रहा है। बीच-बीच में मौसम ठीक होता है, मगर फिर बारिश तथा
हवायें शुरु हो जाती हैं। काले बादलों को देखकर तो ऐसा लगता है कि मौनसून आ गया
है! जबकि यह बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात (साइक्लोन) का असर है।
परसों यानि 26 मई (सोमवार) से करीब पहले एक
पखवाड़े से हमलोग यहाँ उबल रहे थे।
***
बस हास्य के
लिए: हमलोग 16 मई को मजाक कर रहे थे- अब तो तापमान गिरना चाहिए, क्योंकि
अच्छे..... । मगर देखिये कि 26 मई से वाकई तापमान गिर गया....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें