जब
हम नौवीं-दसवीं में थे, तब हमारे क्लब का नाम "पैन्थर्स क्लब" हुआ करता
था। हमलोग बाकायदे एक छोटा-सा पुस्तकालय चलाया करते थे। जब पुस्तकालय का एक साल
पूरा हुआ, तब हमलोगों ने बाकायदे एक "स्मारिका" भी प्रकाशित करवाया था। 1984
में हमलोगों ने मैट्रिक दिया था, और उस वक्त हमारा बैच बहुत बड़ा था- करीब डेढ़ सौ
विद्यार्थियों का। हमारे हाईस्कूल में 'को-एजुकेशन' था। आज कोई 35 वर्षों के बाद
हम लगभग 60 सहपाठी/सहपाठिनें एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जुड़े हुए हैं। जाहिर
है, ग्रुप का नाम 'पैन्थर्स'84' है।
जितने
सहपाठी हमलोग अपने कस्बे में हैं, उनमें आपस से अक्सर- कारण-अकारण- मिलना-जुलना
होता ही है। ऐसे ही एक मौके की कुछ तस्वीरें यहाँ हैं।
जब
बात निकलती है, तो कुछ दूर तक जाती ही है। हमलोग नवीं-दसवीं के दिनों में जितने
शरीफ थे, उतने बदमाश भी थे। एक बड़ा काण्ड हुआ था, जो लम्बे समय तक तक चला था।
छोटी-मोटी बदमाशियाँ तो बहुत सारी थीं।
हाईस्कूल के वरिष्ठतम शिक्षक "हजारी
बाबू" ने हमारी गैंग को नाम दिया था- "शाही बदमाश गैंग" -ऐसा आनन्द
मोहन उर्फ गुड्डू ने हमें बताया था। और उस बड़े काण्ड के बाद हमारे हेडमास्टर साहब
"कुमुद बाबू" ने गुस्से में आकर हमलोगों को इन शब्दों में चुनौती दी थी-
'अभी हम बीस साल और सर्विस में हैं और इसी दौरान देख लेंगे कि तुमलोग जीवन में
क्या करते हो!' उन्हें लगा था कि हमलोग असफल जीवन बितायेंगे, मगर ऐसा नहीं हुआ। हम
सबने उनकी चुनौती को स्वीकार किया था और हममें से एक भी- I repeat एक भी बन्दा गलत रास्ते पर नहीं गया, उल्टे जो
जहाँ भी है, प्रतिष्ठित जीवन बिता रहा है!
"हजारी बाबू" की यह तस्वीर 2016 की है |
ऐसा
नहीं है कि कुमुद बाबू को हमलोगों पर भरोसा नहीं था। भरोसा बहुत था। इसका पता बाद
में चला- किसने बताया था, यह याद नहीं। ऊपर जिस बड़े काण्ड का जिक्र हुआ है, उसकी
परिणति एक जुलूस में हुई थी। अपने एक शिक्षक के ही खिलाफ जुलूस- बाकायदे नारेबाजी
के साथ, वह भी स्कूल से निकलकर बाजार तक। चौराहे पर सरे आम पुतला फूंका गया था।
जैसा कि बहुत बाद में किसी ने जानकारी दी- जब जुलूस थाने के सामने से गुजरा था, तब
दारोगा साहब ने आदमी स्कूल तक भेजवाया था और हेडमास्टर साहब से पुछवाया था कि क्या
करना है इन लड़कों का? वो दारोगा साहब बहुत ही दबंग थे- "दिनेश सिंह"। बताया
जाता है कि हेडमास्टर साहब ने पूरी जिम्मेवारी अपने ऊपर ली थी- कि यह हमारे और
हमारे छात्रों के बीच का मामला है, आपलोग कष्ट न उठायें। बच्चे अभी जोश में है,
जोश ठण्डा पड़ते ही सब सामान्य हो जायेगा। अब यहाँ दो
जानकारी और दे दी जाय- जिन
शिक्षक के खिलाफ जुलूस था, उनका सुपुत्र हमारी ही कक्षा में था और जो दारोगा जी
वहाँ पोस्टेड थे, उनका छोटा भाई हमारी कक्षा में था!
"कुमुद बाबू" हाल की तस्वीर |
"हजारी
बाबू" शायद सौ वर्ष की उम्र छूने वाले हैं, या छू चुके हैं- पता लगाना होगा।
बहुत ही बलिष्ठ शरीर है उनका। हमने दो-तीन साल पहले एकबार "राज" पूछा था।
वे बोले- दूध बहुत पीये हैं और कुश्ती लड़ते थे। देखा जाय, पैन्थर्स वाले उनका
सौवां जन्मदिन मनाने के लिए राजी होते हैं या नहीं। ये लोग "योजनाएं"
बहुत बनाते हैं, मगर "कुछ करने" की हिम्मत नहीं है। 2009 में "रजत
जयन्ती" पुनर्मिलन समारोह की बात हुई थी। उस समय हमें अररिया जाना पड़ गया-
यहाँ किसी ने हिम्मत ही नहीं की। बाद में जब संजय ने 50-60 पूर्व-छात्रों को
पैन्थर्स'84 में जोड़ लिया, तब भी पुनर्मिलन समारोह की बात चली, मगर बस
"योजनाएं" ही बनती रही। "सिरफिरापन" न होने से ऐसे कार्यक्रम
सम्भव नहीं है। यहाँ तो ज्यादातर "दोस्ती" का मतलब ही नहीं समझते। फिल्म
'थ्री इडियट्स' में इसे सही तरीके से दिखाया गया है। होना यूँ चाहिए कि कब है
समारोह? ओके, हम पहुँच रहे हैं। हफ्ते भर के लिए भाड़ में जाये दुनियादारी, हम
पहुँच रहे हैं! मगर ऐसी मानसिकता किसी में नहीं है।
अभी
पाँच-सात दिन पहले की बात है- अचानक पता चला कि "कुमुद बाबू" तीनपहाड़
आये हुए हैं। हमने दो दोस्तों से कहा कि पैन्थर्स'84 के माध्यम से सबको सूचित करो
और वहाँ चलो। लोग "योजनाएं" बनाते रहे। दो दिन इन्तजार करके हम तीसरे
दिन खुद जाकर मिल आये उनसे। कहा उन्होंने कि अभी वे 15-20 दिन और रहेंगे यहाँ। यह
बात हमने फिर दोस्तों को बता दी है- अब देखते हैं कि कौन इस ब्लॉग-पोस्ट को पढ़ता
है और कौन तीनपहाड़ जाने की बात करता है...
हम
अपनी कुछ किताबें ले गये थे उनके लिए। इसी बहाने उनका आशीर्वाद मिला। वर्ना
1984 के बाद से अब तक शायद हमने देखा ही नहीं था उनको।
ईश्वर
हमारे कुमुद बाबू, हजारी बाबू तथा अन्य सभी शिक्षकों को स्वस्थ एवं लम्बी उम्र दे-
यही कामना करते हैं हम...
इति।
पुनश्च:
ऊपर
की बातों से किसी को धोखा हो सकता है, इसलिए एक स्पष्टीकरण जरूरी है। 1984 का
जमाना वह जमाना था, तब शिक्षकों का रुतबा समाज में कायम था। छात्र न केवल उनका
सम्मान करते थे, बल्कि डरते भी थे। हमलोगों ने बदमाशियाँ भले बहुत की हों, लेकिन
यह सच है कि हम सभी अपने शिक्षकों से डरते थे और हेडमास्टर साहब से तो हमलोग "आतंकित"
रहते थे!
*
एक
दूसरी बात भी याद आयी। मैट्रिक के बाद बीस साल बाहर बिताने के बाद जब हम बरहरवा
आये थे, तब हजारी बाबू एकबार स्टेशन पर मिले थे। मेरी श्रीमतीजी भी साथ थीं।
प्रणाम करने के बाद हमने श्रीमतीजी से कहा कि हमारे सर हैं, हमें पढ़ाया है
इन्होंने। श्रीमतीजी ने भी प्रणाम किया। आशीर्वाद देने के बाद हजारी बाबू हँसकर
बोले- इसे? हमने तो इसके बाप को भी पढ़ाया है! यानि जब मेरे पिताजी मैट्रिक पढ़ रहे
थे, तब हजारी बाबू शिक्षक बन चुके थे!
*
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
जवाब देंहटाएं