साथियों,
आज विलक्षण प्रतिभा
के धनी सत्यजीत राय महाशय का जन्मदिन है. हम उन्हें नमन करते हैं.
हम आमतौर पर उन्हें
एक 'फिल्मकार' के रुप में जानते हैं, मगर वे एक प्रतिभाशाली लेखक और चित्रकार
भी थे. 'भारत कोश' में
उनके बारे में पर्याप्त जानकारियाँ मिल जायेंगी...
...मैं सिर्फ यह बताना
चाहूँगा कि अगर आपके घर में, रिश्तेदारी में, या मित्र-मण्डली में "किशोर वय" के बच्चे हैं, तो उन्हें आप सत्यजीत राय के "फेलू'दा" सीरीज के उपन्यास, या सभी 26 उपन्यासों के दोनों खण्ड बतौर तोहफा दे सकते
हैं... उनकी गर्मी की छुट्टियाँ मजे में कट जायेंगी.
http://www.flipkart.com/
पर आप Complete Adventures of Feluda (दो खण्डों के लिए), या फिर Adventures of Feluda (अलग-अलग उपन्यासों
के लिए) टाईप करके पुस्तकों की जानकारी ले सकते हैं.
अफसोस इतना है कि
इन उपन्यासों का हिन्दी अनुवाद (शायद) नहीं हुआ है (मैं खुद ही कभी करूँगा), इसलिए इन्हें अँग्रेजी (या फिर मूल बँगला)
में ही पढ़ना पड़ेगा.
***
पुस्तकों के लिए लिंक-
भारत कोश (सत्यजीत राय) का लिंक-
आज स्व॰ सत्यजित रे जी की ९२ वीं जयंती के अवसर पर हम सब उनको शत शत नमन करते है !
जवाब देंहटाएं