जगप्रभा

जगप्रभा
मेरे द्वारा अनूदित/स्वरचित पुस्तकों की मेरी वेबसाइट

मंगलवार, 18 जनवरी 2011

हिन्दी हमारी- 2

      आम तौर पर हम 'व', 'एवं', 'तथा' और 'और' का प्रयोग अपनी पसन्द के अनुसार जहाँ मन वहाँ कर लेते हैं, जबकि इसके भी कुछ कायदे-कानून हैं आईये, जानते हैं:-
·         'व' का प्रयोग विपरीतार्थक शब्दों को जोड़ने के लिए किया जाता है- जैसे, "गुरू व शिष्य"
·         'एवं' या 'एवम्' का प्रयोग समानधर्मी शब्दों को जोड़ने में किया जाता है- जैसे, "सभ्यता एवं संस्कृति"।
·         'तथा' का प्रयोग विजातीय शब्द को जोड़ने में किया जाता है- जैसे, "टेबल, कुर्सी, मेज तथा टी.वी." ।
·         'और' का प्रयोग सजातीय शब्द को जोड़ने में किया जाता है- जैसे, "टेबल, कुर्सी, मेज और आलमारी"।
·         'और' का प्रयोग दो वाक्याशों को भी जोड़ने में भी किया जाता है- जैसे, "हिन्दी भारत की एक प्रमुख भाषा है और यह भारत सरकार की राजभाषा भी है।" 

1 टिप्पणी:

  1. यह जानकारी मेरे हिन्दी सुधार में उपयोगी होगी... धन्यवाद आपका...

    जवाब देंहटाएं